रक्तदान करने से दिल का दौरा और स्ट्रोक का खतरा होता है कम : डाॅ. शारदा

धमतरी, 27 सितंबर (हि.स.)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में शुक्रवार काे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 66 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर बीएमओ डाॅ. शारदा ठाकुर ने बताया रक्तदान करने से दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा कम होता है, कोलेस्ट्राल कम होता है, रक्तदान करने से वजन कम करने में मदद मिलती है, त्वचा का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है, बोन मैरो में वसा जमा नहीं होती और खून बनाने की क्षमता बनी रहती है। रक्तदान करने से लीवर स्वस्थ रहता है। रक्तदान करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और आपका वजन कम से कम 50 किलो होना चाहिए, बीमार लोग रक्तदान नहीं कर सकते। पुरुषों को रक्तदान करने के बाद कम से कम 90 दिन का इंतजार करना चाहिए और महिलाओं को कम से कम 120 दिन का इंतजार करना चाहिए। हमारे विकासखंड में निश्चित रूप से जोखिम गर्भवती माता को जिनको खून की आवश्यकता होगी उनको मदद मिलेगी और ऐसे लोग जिनका एचबी लेवल सात ग्राम से कम है, उनको निश्चित रूप से रक्त अंतरण करने में सुविधा प्राप्त होगी।

रक्तदान शिविर में विभागीय अधिकारी कर्मचारी, नगर पंचायत, थाना , शिक्षा विभाग , व्यापारी संघ, भारतीय जनता युवा मोर्चा, विश्व हिंदू परिषद , छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान, गुरुकुल कॉलेज से रेड क्रॉस सोसाइटी, पत्रकार संघ , स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी , जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू जनपद सदस्य गिरीश साहू सहित 66 लोगों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। रक्तदान पश्चात सबको प्रमाण पत्र वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान ने पेन वितरित किया। विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक मनोज पटेल ने सभी दानदाताओं का आभार माना। शिविर के संचालन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड से डाप्राची साहू ,नितेश्वरी स्टाफ नर्स, तरुण साहू एमएल टी, अश्विनी गायकवाड एनसीडी काउंसलर, गीतांजलि, जिला चिकित्सालय धमतरी से एमएलटी उमाकांत वैद्य, भूषण लाल, पूजा गायकवाड ब्लड बैंक काउंसलर, प्रियंका ध्रुव सहायक, बेला सोनवानी वार्ड सहायक एवं चिकित्सकीय टीम का योगदान रहा।

बीसीएस पीजी कालेज में छात्रों सहित 33 लोगों ने किया रक्तदान

बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 33 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का आयोजन महाविद्यालय के यूथ रेडक्रास सोसाइटी, एनसीसी और राष्ट्रीय सेवा योजना ने मिलकर किया। प्राचार्य डा श्रीदेवी चौबे ने रक्तदाताओं की सराहना की। शिविर में जिला चिकित्सालय धमतरी की टीम में डा आदित्य सिन्हा, सुमनलता नागवंशी, सुंदर सोढ़ी ,संतोष कौशिक, गितेन्द्र साहू ,पूजा गायकवाड़ ,बेला सोनवानी, मनोज ध्रुव शामिल थे। शिविर में कालेज के पीयुष साहू ,दीपेश मण्डावी, किरण सोनवानी,दीपक कुमार, रोशन सेन,चोमेश कुमार, अनुप ,मान साहू ,अशीष साहू ,संदीप सहित अन्य ने रक्तदान किया। शिविर में एनएसएस जिला संगठक निरंजन साहू, एनसीसी अधिकारी ,लेप्टिनेंट दिनेश्वर सलाम ,अतिथि प्राध्यापक भूपेन्द्र साहू एवं अंकिता प्रसाद ने भी रक्तदान किया। शिविर में रेडक्रास प्रभारी केके देवांगन ,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा मरकाम, भीखम साहू, एनएसएस जिला संगठक निरंजन साहू, यूथ रेडक्रास स्वंयसेवक , एनएसएस स्वंयसेवक और एनसीसी कैडेट्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर