अवैध खनन में लिप्त दर्जनों डंपर किए सीज
- Neha Gupta
- Mar 01, 2025


कठुआ 01 मार्च । अवैध खनन के खिलाफ जारी अभियान के तहत खनन विभाग ने लखनपुर पुलिस के सहयोग से अवैध खनन में लिप्त दर्जनों डंपरों सहित जेसीबी मशीनें जब्त की हैं।
देर आए दुरुस्त आए यह कहावत इस खबर में बिलकुल सटीक बैठती है दरअसल पिछले कई महीनों से स्थानीय लोग अवैध खनन और ओवरलोड डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जिसके बाद संबंधित विभाग अपनी नींद से जागा और अवैध खनन में लिप्प डंपरों पर कार्रवाई करते हुए दर्जनों डंपर सीज किए हैं। शनिवार को खनन विभाग की टीम ने लखनपुर पुलिस के सहयोग से एक विशेष नाका चेकिंग के दौरान अवैध खनन में लिप्त करीब 14 डंपर को सीज किया है इसी प्रकार बड़ी उत्खनन मशीन को भी सीज किया गया है।
---------------