डॉ. अभिजीत सिंह जसरोटिया ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर मतदाताओं को गुमराह करने के लिए भारतीय गठबंधन की आलोचना की
- Neha Gupta
- Apr 08, 2025


जम्मू, 8 अप्रैल । भाजपा प्रवक्ता डॉ. अभिजीत सिंह जसरोटिया ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अराजकता पैदा करने के लिए भारत गठबंधन के विधायकों पर तीखा हमला बोला।
जम्मू-कश्मीर भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा और पार्टी नेता अमित जॉर्ज के साथ डॉ. जसरोटिया ने गठबंधन पर उन लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया जिन्होंने उन्हें सत्ता में वोट दिया था।
अधिनियम पर संसदीय बहस के दौरान इन दलों के सांसदों की चुप्पी और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उनके नाटकीय विरोध प्रदर्शन को जनता को गुमराह करने का प्रयास बताया गया। उन्होंने कहा उन्होंने संसद में आपत्ति क्यों नहीं उठाई? यह नाटक उनकी विफलताओं को छिपाने के लिए है।
उन्होंने कहा जैसे उन्होंने सीएए और एनआरसी पर देश को गुमराह किया वे अब भी वैसा ही कर रहे हैं उन्होंने मतदाताओं को बेवकूफ बनाने वालों में एक पूर्व उपसभापति का भी नाम लिया।
डॉ. जसरोटिया ने आईएनडीआई गठबंधन पर दोहरे मानकों का आरोप लगाते हुए निष्कर्ष निकाला कि केरल में भी यही अधिनियम अपनाया गया था जहां वे सत्ता में हैं। उन्होंने कहा ये पार्टियां अपनी वोट-बैंक की राजनीति के अनुरूप कानून बनाती हैं।