गहलोत ने वोटों की फसल काटने के लिए बनाए थे नए जिले : अरुण चतुर्वेदी
- Admin Admin
- Dec 29, 2024
जयपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए 17 नए जिलों की घोषणा की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत ने बिना किसी योजना और समिति की रिपोर्ट के केवल वोटों की फसल काटने के लिए यह कदम उठाया।
डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि गहलोत सरकार ने दूदू को पहले नगर पालिका बनाया और मात्र तीन महीने बाद इसे जिला घोषित कर दिया। यह निर्णय केवल अपने चहेतों को खुश करने के लिए लिया गया। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने अपने पांच साल सत्ता बचाने की कोशिश में बर्बाद किए और अंतिम समय में चुनावी फायदे के लिए जिलों की घोषणा कर दी।
डॉ. चतुर्वेदी ने भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने के लिए तेजी से काम किया। उन्होंने ईआरसीपी, यमुना जल समझौता, पेपरलीक माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और संगठित अपराध पर नकेल कसने जैसे मुद्दों पर भाजपा की उपलब्धियां गिनाईं।
भाजपा विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वित्तीय संसाधनों की कमी के बावजूद 17 नए जिलों की घोषणा करना तर्कसंगत नहीं था। उन्होंने कहा कि 2023 तक राजस्थान में सिर्फ 7 नए जिले बने थे लेकिन गहलोत ने चुनावी लाभ के लिए 17 जिलों की घोषणा कर दी। राणावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णयों से आमजन में खुशी है। दूदू और भीनमाल के लोगों ने सरकार के फैसलों का स्वागत किया। सरकार ने प्रशासनिक, आर्थिक और भौगोलिक दृष्टि से 9 जिलों और 3 संभागों को रद्द करने का निर्णय लिया है।
डॉ. चतुर्वेदी और राणावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित राजस्थान 2047 के सपने को साकार करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर