डॉ. फारूक, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अन्य एनसी नेता उमराह तीर्थयात्रा के लिए मदीना पहुंचे
- Neha Gupta
- Nov 26, 2024

श्रीनगर, 26 नवंबर (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के वरिष्ठ नेता जिनमें पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शामिल हैं उमराह तीर्थयात्रा के लिए आज पवित्र शहर मदीना पहुंचे हैं।
एनसी नेता जिसमें प्रमुख एनसी नेता नासिर वानी, जावेद डार, तनवीर सादिक और मुश्ताक गुरु भी शामिल हैं अपनी आध्यात्मिक यात्रा के हिस्से के रूप में मदीना और मक्का के दो पवित्र शहरों का दौरा कर रहे हैं। मदीना पहुंचने पर नेताओं ने मस्जिद-ए-नबावी का दौरा किया जो इस्लाम में दूसरा सबसे पवित्र स्थल है और जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए ईश्वरीय मार्गदर्शन, दया और शांति की प्रार्थना की।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह