डॉ. जैक्स वीन नेशनल स्कूल में कोर्कझेक नाटक का हुआ मंचन

गुप्तकाशी, 07 अगस्त (हि.स.)। जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी के तत्वावधान में डॉ. जैक्स वीन नेशनल स्कूल में विश्व में बच्चों के अधिकारों के लिए संघर्षशील रहे पोलैंड निवासी डॉक्टर कोर्कझेक की कहानी पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नाटक के निर्देशक जॉन लक एवं कार्यक्रम संयोजक लखपत सिंह राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया I

नाटक के निर्देशक जॉन लक बांनसर्ड ने कहा कि भारत में देव भूमि उत्तराखंड के बच्चों के साथ रंगमंच के माध्यम से बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करना उनके जीवन के स्वर्णिम क्षणों में से है। उन्होंने वर्तमान में यूक्रेन, गाजा, इजराइल सहित अन्य देशों में युद्ध में मारे जाने वाले बच्चों तथा विश्व के उन बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने संस्था की ओर से भरत मुनि नाट्य गौरव सम्मान दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। प्रबंधक लखपत राणा ने सभी लोगों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र छात्राएं, शिक्षक एवं दर्शक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन / सत्यवान / सुनीत निगम

   

सम्बंधित खबर