डॉ. जितेंद्र सिंह ने कठुआ में लगाया जनता दरबार, जनता के मुद्दों का मौके पर ही किया समाधान

Dr. Jitendra Singh held public Darbar in Kathua, resolving public issues on the spot.


कठुआ, 03 जनवरी । केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कठुआ में अपने संसदीय क्षेत्र के नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से अपने सतत जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत एक जनसभा आयोजित की। इस पहल का उद्देश्य जनता को अपने निर्वाचित प्रतिनिधि के समक्ष अपनी शिकायतें और विकास संबंधी चिंताएं सीधे प्रस्तुत करने के लिए एक सुलभ मंच प्रदान करना है। इस संवाद के दौरान जनता द्वारा उठाए गए कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया गया।

मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार प्रत्येक नागरिक के लिए सुगम जीवन सुनिश्चित करने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है, चाहे उनकी राजनीतिक संबद्धता, जाति, धर्म या भौगोलिक क्षेत्र कुछ भी हो। उन्होंने कहा कि समावेशी विकास और सरकारी सेवाओं की अंतिम छोर तक पहुंच प्रधानमंत्री के शासन मॉडल की आधारशिला बनी हुई है।मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदृष्टि और मार्गदर्शन से कठुआ ने पिछले एक दशक में कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास देखा है। उन्होंने कहा कि जिले में कई अनूठी परियोजनाएं शुरू की गई हैं जिससे यह शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, संपर्क और आर्थिक गतिविधियों का एक उभरता हुआ केंद्र बन गया है।

भविष्योन्मुखी विकास पर जोर देते हुए मंत्री जी ने कहा कि कठुआ को आने वाले वर्षों में शिक्षा के केंद्र के साथ-साथ व्यापार और उद्यमिता के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कठुआ और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए घोषित बाढ़ राहत का भी उल्लेख किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आवंटित धनराशि का उपयोग स्थानीय प्रशासन द्वारा केवल उन्हीं उद्देश्यों के लिए किया जाएगा जिनके लिए इसे स्वीकृत किया गया था, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।

---------------

   

सम्बंधित खबर