सबको रुलाकर गए हमेशा हंसाने वाले, डॉ मक्खन मुरादाबादी पंचतत्व में विलीन
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
मुरादाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। हास्य व्यंग कवि के रूप में देशभर में पहचान बनाने वाले मुरादाबाद निवासी मुरादाबाद के प्रख्यात हास्य-व्यंग्य कवि डॉ. कारेंद्र देव त्यागी उर्फ मक्खन मुरादाबादी रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। मक्खन मुरादाबादी का शनिवार दोपहर निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी असमय मृत्यु की खबर से साहित्य और कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी।
मुरादाबाद के सिविल लाइन नवीन नगर निवासी डॉ. मक्खन मुरादाबादी ने अपनी चुटीली और हास्य-व्यंग्य से भरपूर कविताओं के जरिए समाज की कड़वी सच्चाइयों को अनोखे अंदाज में प्रस्तुत किया। उनकी रचनाएं न केवल मनोरंजन करती थीं, बल्कि समाज को आईना दिखाने का काम भी करती थीं। उनकी इस अद्भुत कला ने उन्हें जन-जन का चहेता बना दिया था। डॉ. मक्खन मुरादाबादी अंतिम संस्कार रामगंगा विहार स्थिति मुक्ति स्थल पर हुआ। उनके बेटे प्रत्यक्ष देव त्यागी ने मुखाग्नि दी।
इस दौरान अनेकों साहित्यकार, शायर, प्रबुद्धजन, समाजसेवी, धर्मप्रेमी राजनीति पार्टियों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल