अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मांडविया ने विशेष साइकिल रैली में लिया हिस्सा

नई दिल्ली, 8 मार्च (हि.स.)। तेलंगाना के कान्हा शांति वनम में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, विभिन्न राज्यों के खेल मंत्री, खिलाड़ी और खेल प्रशासक शामिल हुए।

रैली को हरी झंडी दिखाते हुए डॉ. मांडविया ने कहा, यह साइकिल रैली हमारी नारी शक्ति को समर्पित है, जो खेल और अन्य क्षेत्रों में अपने संकल्प, नेतृत्व और उत्कृष्टता का प्रदर्शन कर रही हैं।

खेल विकास और ओलंपिक की तैयारियों पर हुआ मंथन

चिंतन शिविर के मौके पर आयोजित राज्य मंत्रियों और प्रमुख हितधारकों की एक राष्ट्रीय बैठक में 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक के लिए भारत की तैयारी और 2036 ग्रीष्मकालीन खेलों की मेजबानी की बोली पर चर्चा की गई। इस अवसर पर हुई साइकिल रैली में एक कल्याण और आध्यात्मिक केंद्र कान्हा शांति वनम के सदस्यों की तरफ से गहरी दिलचस्पी देखने को मिली।

‘अस्मिता’ न्यूजलेटर का हुआ शुभारंभ

महिला दिवस के खास मौके पर डॉ. मांडविया, खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी और पूर्व ओलंपियन एवं बैडमिंटन स्टार पुलेला गोपीचंद ने अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के साथ मिलकर 'अस्मिता' न्यूज़लेटर लॉन्च किया। यह न्यूजलेटर 2021 में शुरू किए गए ‘स्पोर्ट्स फॉर विमेन’ मिशन की उपलब्धियों को दर्शाता है। न्यूजलेटर अस्मिता लीग की अद्भुत पहुंच पर भी प्रकाश डालता है और यह बताता है कि वे कैसे उन युवा महिलाओं के जीवन को बदल रहे हैं जो खेल को करियर के रूप में अपनाने की आकांक्षा रखती हैं।

पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन और कोच पुलेला गोपीचंद, जिन्होंने साइना नेहवाल और पीवी सिंधु जैसी ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है, ने कहा, यह सच है कि भारत के लिए महिलाओं ने ज्यादा ओलंपिक पदक जीते हैं, इसलिए उन्हें और अधिक प्रोत्साहन मिलना चाहिए। अस्मिता एक शानदार मंच है। जब डॉ. मांडविया के साथ 15 खेल मंत्री खेल के भविष्य और ओलंपिक सपने पर चर्चा करने के लिए एकत्र होते हैं, तो यह एक बड़ी पहल बन जाती है। बस जरूरत है कि सही नीतियां बनाई जाएं और उन्हें प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।

साइकिलिंग को फैशन बनाना चाहिए- खेल मंत्री

साइकिल रैली की अगुवाई असम की खेल मंत्री नंदिता गोरलोसा, गोपिचंद बैडमिंटन अकादमी की महिला प्रशिक्षुओं और 2024 पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक विजेता दीप्ति जीवनजी ने की।

डॉ. मनसुख मांडविया ने भी इस साइकिल रैली में हिस्सा लिया और स्वस्थ जीवनशैली के लिए साइकिलिंग को नियमित आदत बनाने की जरूरत पर जोर दिया।

‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान, जिसे केन्द्रीय खेल मंत्री डॉ. मांडविया बढ़ावा दे रहे हैं, पूरे देश में लोकप्रिय हो रहा है और लोगों को इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

उन्होंने कहा, साइकिलिंग को फैशन बनाना चाहिए और इसे मोटापा और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से लड़ने का एक जरिया बनाया जाना चाहिए। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को मजबूत करने के लिए हर रविवार कम से कम एक घंटा फिटनेस को समर्पित करें।

कान्हा शांति वनम में आयोजित इस रैली में प्रतिभागियों ने पीले रंग की पोशाकों में सुबह की ठंडी हवा का आनंद लेते हुए 3 किलोमीटर के घुमावदार रास्ते पर साइकिल चलाई।

इस अनोखी साइकिल रैली और ‘अस्मिता’ न्यूजलेटर के शुभारंभ ने महिला खिलाड़ियों के समर्थन और खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम जोड़ दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर