प्रयागराज, 05 मई (हि.स.)। इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन विभाग के सहायक आचार्य को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आईसीटी सेल का चेयरमैन बनाया गया है।
यह जानकारी इविवि की जनसम्पर्क अधिकारी प्रो जया कपूर ने देते हुए बताया कि वर्तमान में डॉ. नीलेश आनंद आईसीटी सेल में डिप्टी चेयरमैन के पद पर कार्यरत थे। वहीं डॉ. नीलेश आनंद श्रीवास्तव को कम्प्यूटर शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का समन्वयक भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के अनुमोदन के बाद कुलसचिव प्रो.आशीष खरे ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र



