मंत्री पेगू ने मिसिंग स्वायत्त परिषद के सचिवालय भवन की रखी आधारशिला

Dr. Pegu laid foundation  of secretariat building of  Missing Council

धेमाजी (असम), 06 अगस्त (हि.स.)। गोगामुख में मिसिंग स्वायत्त परिषद के स्थायी सचिवालय भवन की आधारशिला रखते हुए, शिक्षा मंत्री डॉ. रोनोज पेगू ने कहा कि 'निजूत मईना योजना' 8 अगस्त से शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी अविवाहित छात्राओं को, जिन्होंने मैट्रिक उत्तीर्ण किया है और उच्च माध्यमिक में दाखिला लिया है, उन्हें इस योजना में शामिल किया जाएगा और प्रति माह एक हजार रुपये के दस महीने के लिए शिक्षा अनुदान के रूप में 10 हजार रुपये दिये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि उच्च माध्यमिक उत्तीर्ण और डिग्री में दाखिला लेनेवाली अविवाहित छात्राओं को एक हजार 200 रुपये प्रति माह और डिग्री उत्तीर्ण करने वाली विवाहित और अविवाहित सभी छात्राओं को दो हजार 500 रुपये प्रति माह दिये जाएंगे।

ज्ञात हो कि मिसिंग स्वायत्त परिषद के स्थायी सचिवालय भवन का निर्माण गोगामुख के सुमनी ग्रामीणों द्वारा प्रदान की गई 200 बीघा भूमि पर लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

इसकी आधारशिला शिक्षा मंत्री डॉ. रोनोज पेगू ने आज रखी। मिसिंग स्वायत्त परिषद के अध्यक्ष सुनील पेगू और मुख्य कार्यकारी सदस्य परमानंद सेंगिया भी इस दौरान मौजूद रहे।

शिक्षा मंत्री डॉ. पेगू ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान, परिषदों के लिए बजट आवंटन 60 करोड़ रुपये था। लेकिन देते 30 करोड़ रुपये थे। लेकिन, भाजपा सरकार के दिनों में बजट आवंटित राशि के अलावा अतिरिक्त धन जारी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मिसिंग स्वायत्त परिषद के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पुलों के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये और परिषद के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बाढ़-कटाव को रोकने के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर