डॉ. प्रतिभा ग्वाल को मिला ‘एक्सीलेंस रिसर्च अवार्ड’

नैनीताल, 10 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के देवदार सभागार में प्लांटिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ‘कृषि एवं जीवन विज्ञान, वनस्पति, मानव, पृथ्वी, परस्परता एवं स्थिरता’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज गाजोली में जीव विज्ञान की प्रवक्ता के रूप में कार्यरत वनस्पति विज्ञान विभाग की पूर्व शोध छात्रा डॉ. प्रतिभा ग्वाल ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी, जिस पर उन्हें ‘एक्सीलेंस रिसर्च अवार्ड’ प्रदान किया गया।

सम्मेलन में संयोजक प्रो. जीत राम, डॉ. अनूप बडोनी, सचिव वंदना नेगी, नेहा जोशी और रंजीता सहित अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे। प्रतिभा ग्वाल की इस उपलब्धि पर कूटा उपाध्यक्ष नीलू लोधियाल, महासचिव डॉ. विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार सहित अन्य प्राध्यापकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर