बिश्नाह के विधायक डॉ. राजीव भगत ने पंचायत चांगिया में 28 लाख की विकास पहल शुरू की

जम्मू, 27 सितंबर (हि.स.)। स्थानीय बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए बिश्नाह के विधायक डॉ. राजीव भगत ने आज ब्लॉक अरनिया की पंचायत चांगिया में 16 महत्वपूर्ण विकास कार्यों की शुरुआत की जिसमें कुल 28 लाख रुपये का निवेश शामिल है।

यह पहल समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करते हुए सार्वजनिक सुविधाओं को बढ़ाने और अपने निर्वाचन क्षेत्र के निवासियों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के विधायक के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।

उद्घाटन समारोह में जेकेएएस ब्लॉक विकास अधिकारी अरनिया डॉ. बिप्लव सूदन की उपस्थिति थी जो अपने पूरे इंजीनियरिंग विंग के साथ विधायक के साथ थे। उनकी उपस्थिति ने इन परियोजनाओं के समय पर और गुणवत्ता निष्पादन को सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग (आरडीडी) की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। विकास कार्यों जिसमें गलियों, नालियों और सामुदायिक संपत्तियों जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण और मरम्मत शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर