डॉ. राजीव ने बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र को प्रगति और सौहार्द का आदर्श बनाने का संकल्प लिया

जम्मू, 9 मार्च (हि.स.)। डॉ. राजीव कुमार भगत विधायक बिश्नाह ने कुंजवानी के निकट पुराना पुथा सोहोरा गांव में 1.5 किलोमीटर लंबे लिंक रोड के मेकडैमाइजेशन कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क का निर्माण नाबार्ड के तहत पीडब्ल्यूडी (आर एंड बी) डिवीजन आरएसपुरा सब डिवीजन बिश्नाह द्वारा किया जाएगा।

डॉ. राजीव ने इस सड़क के निर्माण कार्य को शुरू करने की आसपास के ग्रामीणों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा किया। यह सड़क निश्चित रूप से आसपास के ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाएगी और गांव धरप और अन्य आसपास के गांवों को कुंजवानी बिश्नाह सड़क से जोड़ेगी। इससे आसपास के हर निवासी की सुविधा बढ़ेगी और यात्रा बहुत आसान हो जाएगी। विधायक ने बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया।

उन्होंने कहा मैं इंजीनियरों से इस काम में उच्चतम मानकों को बनाए रखने का आह्वान करता हूं, क्योंकि हम जो भी परियोजना शुरू करते हैं वह उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और लोगों द्वारा हम पर रखे गए विश्वास को दर्शाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर