डॉ. रमन ने किया छत्तीसगढ़ विधान सभा के वर्ष 2025 के कैलेण्डर व डायरी का विमोचन

रायपुर 1 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधान सभा के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आज बुधवार काे विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने शंकर नगर स्थित ‘‘स्पीकर हाऊस’’ में छत्तीसगढ़ विधान सभा के वर्ष 2025 के कैलेण्डर एवं डायरी (दैनंदिनी) का विमोचन किया । इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश मूणत, विधान सभा के सचिव दिनेश शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष के सचिव विक्रम सिसोदिया एवं विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह प्रथम अवसर है जबकि नववर्ष के प्रथम दिवस ही छत्तीसगढ़ विधानसभा के कैलेण्डर एवं डायरी (दैनंदिनी) का विमोचन किया गया है ।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की संकल्पना के अनुरूप छत्तीसगढ़ विधानसभा के कैलेण्डर एवं डायरी (दैनंदिनी) को नये स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा, लोककला, लोक-संस्कृति एवं विकास यात्रा को चित्रित किया गया है। साथ ही देश की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास का भी चित्रांकन किया गया है।

इस अवसर पर विधान सभा के सचिव दिनेश शर्मा एवं सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हे नए साल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

   

सम्बंधित खबर