केंद्र ने डॉ. संदीप शाह को एनएबीएल-क्यूसीआई का अध्यक्ष नियुक्त किया
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने प्रख्यात चिकित्सा पेशेवर डॉ. संदीप शाह को भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के एक घटक बोर्ड, राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि डॉ. संदीप शाह को क्यूसीआई के एक घटक बोर्ड, राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डॉ. शाह इस पद पर प्रो. सुब्बाना अय्यप्पन की जगह लेंगे। एनएबीएल परीक्षण और अंशशोधन सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए काम करता है, जिससे उपभोक्ताओं, व्यवसायों और नियामकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले उत्पादों और सेवाओं में विश्वास सुनिश्चित होता है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) भारत सरकार के द्वारा स्थापित एक प्रमुख स्वायत्त निकाय है। क्यूसीआई गुणवत्ता के प्रति मानसिकता बनाने के लिए जिम्मेदार है, जो हर नागरिक को प्रभावित करने वाले उत्पादों और सेवाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर