सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल अग्निकांड : सांसद सिकंदर कुमार ने की पांच लाख की घोषणा

शिमला, 20 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी शिमला के विकास नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में रविवार तड़के भीषण आग से भारी नुकसान हुआ है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी। जानकारी के अनुसार स्कूल में रखी किताबें, जरूरी दस्तावेज और कंप्यूटर पूरी तरह जलकर राख हो गए। प्रारंभिक तौर पर नुकसान का आंकलन एक से दो करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। राहत और बचाव कार्य के बाद रविवार को राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया।

सांसद सिकंदर कुमार ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक शिक्षा संस्थान को इतनी बड़ी क्षति हुई है। स्कूल में किताबों से लेकर तकनीकी संसाधन तक सब कुछ जल गया। नुकसान करीब दो करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। उन्होंने मौके पर ही फौरी राहत के तौर पर अपनी सांसद निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार और अन्य जनप्रतिनिधियों से भी स्कूल की मदद करने की अपील की।

बस किराया बढ़ोतरी पर साधा निशाना

इसी दौरान राज्य सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में बसों के न्यूनतम किराए को 10 रुपये करने की अधिसूचना पर भी सांसद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय आम जनता के खिलाफ है। एक मजदूर जो केवल एक किलोमीटर की दूरी तय करता है, अब उसे भी 10 रुपये किराया देना होगा। यह फैसला गरीबों की जेब पर सीधा असर डालेगा और जनविरोधी है।

हम केयर योजना में इलाज बंद करने पर सरकार पर हमला

इसके अतिरिक्त हिम केयर योजना में मुफ्त इलाज को लेकर आई अड़चनों पर भी सिकंदर कुमार ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि सरकार के पास नैशनल हेराल्ड जैसे अखबारों को करोड़ों रुपये के विज्ञापन देने के लिए पैसा है लेकिन जब बात आम जनता को मुफ्त इलाज देने की होती है तो बजट की कमी का हवाला दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने आम जनता की सहूलियत के लिए हिम केयर और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं शुरू की थीं, लेकिन वर्तमान सरकार इन योजनाओं को खत्म करने में लगी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर