डॉ. ताहिर चौधरी ने पाकिस्तान पर प्रधानमंत्री मोदी के रुख का समर्थन किया सीमा पार आतंकवाद की निंदा की

जम्मू, 17 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रवक्ता डॉ. ताहिर चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान पर हाल ही में की गई टिप्पणियों का पुरजोर समर्थन किया है उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री के दृढ़ रुख और शांति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की है।

डॉ. चौधरी ने अमेरिका स्थित पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के बयानों की सराहना की जहां प्रधानमंत्री ने भारत द्वारा शांति को बढ़ावा देने के बार-बार प्रयासों के बावजूद पाकिस्तान की निरंतर शत्रुता को उजागर किया। डॉ. चौधरी ने कहा 2014 में तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री मोदी का निमंत्रण शांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक और नेक कदम था। हालांकि, पाकिस्तान ने शत्रुतापूर्ण तरीके से जवाब दिया और भारत के खिलाफ अपना छद्म युद्ध जारी रखा।

डॉ. चौधरी ने आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की लंबे समय से चली आ रही भूमिका की कड़ी निंदा की खासकर जम्मू-कश्मीर में। उन्होंने पाकिस्तान पर क्षेत्र में लगातार हिंसा को बढ़ावा देने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने और सीमा पार घुसपैठ और आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से शांति को अस्थिर करने का आरोप लगाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर