हिंदी सेवा के लिए डॉ. विनीत  अग्निहोत्री सम्मानित

हरिद्वार, 25 नवंबर (हि.स.)। हिंदी सेवा समूह, हरिद्वार और अंतर्राष्ट्रीय पटल आयुष समृद्धि, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में हुए साहित्यिक कार्यक्रम में काव्य पाठ व हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने पर चर्चा के साथ हिंदी सेवा के लिए प्रो. (डॉ.) विनीत अग्निहोत्री को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ० एन० पी० सिंह, अध्यक्ष सुभाष मलिक, डॉ० विनीत अग्निहोत्री तथा संचालक डॉ० अशोक गिरि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० एन० पी० सिंह ने कहा कि साहित्य का निर्माण समाज के विकास के लिए होना चाहिए। अध्यक्ष सुभाष मलिक ने साहित्यकार के व्यक्तित्व को समाज के लिए मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि साहित्य समाज को दिशा देता है। संयोजक डॉ० विनीत अग्निहोत्री ने मातृभाषा और मातृभूमि की सेवा को ईश्वर पूजा के समान बताया।

कार्यक्रम में डॉ. अर्चना वालिया, वैष्णवी झा व डॉ. सुशील त्यागी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक गिरि ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर