हिसार: रक्तदान एक महान कार्य जो जीवन बचाने में करता मदद : डॉ. युद्धवीर ख्यालिया
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

रक्तदान के लिए सम्मान समारोह आयोजित, ‘जय रक्तदाता का नारा दिया’
हिसार, 28 मार्च (हि.स.)। इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन और इम्यूनो
हेमेटोलॉजी के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत आईएएस डॉ. युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने कहा कि
रक्तदान एक महान कार्य है। यह जीवन बचाने में मदद करता है। हमें उन लोगों का सम्मान
करना चाहिए जो इस नेक काम में शामिल हैं। डॉ. युद्धवीर ख्यालिया शुक्रवार काे यहां डिफेंस कॉलोनी स्थित वरिष्ठ नागरिक क्लब में
आयोजित रक्तदान के लिए सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि रक्तदान
को महादान इसलिए कहा गया है, क्योंकि यह किसी का जीवन बचाने में मदद करता है और इसका
कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने ‘जय रक्तदाता का नारा दिया’ और कहा कि हमें खुद
भी रक्तदान करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में
उन लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पिछले एक वर्ष में रक्तदान करके मानवता की
सेवा की। उन्हें प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गय। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की तरफ से डॉ.
स्नेहिल गुप्ता व डॉ. विजेता तिवारी छात्र—छात्राओं को लेकर इस आयोजन में सम्मिलित हुए और विद्यार्थियों
को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। लुवास से सबसे ज्यादा बार रक्तदान
करने वालों में इंटर्नशिप के छात्र तरुण, मुनीश, शेखर व तृतीय वर्ष से मधुबाला को भी
सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर