समाज में शिक्षा के महत्व पर नाटक प्रस्तुत
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
कठुआ 11 नवंबर (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती मनाने के लिए “शिक्षा के माध्यम से एक उज्जवल कल का निर्माण“ विषय के तहत राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसके बाद कॉलेज के छात्रों द्वारा पृष्ठभूमि में सरस्वती वंदना का पाठ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की सुयोग्य प्राचार्या प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों ने अपने विचार साझा किए और समाज में शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक नाटक भी प्रस्तुत किया। नाटक का फोकस मुख्य रूप से बालिका शिक्षा पर था। पूरा कार्यक्रम शिक्षा विभाग की एचओडी डॉ. मुनीषा देवी और शिक्षा विभाग की प्रोफेसर सुमन व्याख्याता की देखरेख में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य संकाय सदस्यों में प्रोफेसर संदीप चौधरी, डॉ अरुण देव सिंह, डॉ बलबिंदर सिंह, प्रोफेसर अनूप शर्मा, डॉ शालू रानी, प्रोफेसर मनु सैनी, प्रोफेसर नरेश कुमार, प्रोफेसर नरेश, प्रोफेसर दीक्षा, प्रोफेसर साकिब, प्रोफेसर अर्पणा, प्रोफेसर मीनू और प्रोफेसर अमितिका शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया