खेत में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

--चालक बीएससी फाइनल वर्ष का था छात्र

हमीरपुर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बुधवार को कुरारा थाना क्षेत्र के देवीगंज गांव में खेत की जुताई कर रहा चालक ट्रैक्टर में दब कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसको लेकर सी एस सी लेकर आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही साथ में बैठा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

क्षेत्र के देवीगंज गांव निवासी प्रांशु बाबू (24) पुत्र रामबली यादव ट्रेक्टर लेकर अपने खेत की जुताई करने गया था। खेत ऊंचा नीचा ढालदार होने के चलते जुताई करते समय ट्रेक्टर पलट गया। जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया। साथ में बैठा गांव निवासी भरत पुत्र मलखान भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। खेतो में काम कर रहे लोगो ने जब देखा तो शोर मचाया। तब एकत्र होकर प्रांशु को बाहर निकाला तथा दोनो को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां चिकित्सक ने प्रांशु को मृत घोषित कर दिया। तथा घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया है।

घटना दोपहर एक बजे की है। मृतक की मां गीता देवी ने थाने में सूचना दी तब उपनिरीक्षक पंधारी सरोज ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना स्थल पर थाना प्रभारी योगेश तिवारी भी गए थे। मृतक कानपुर में बीएससी फाइनल का छात्र था। पिता रामबली सूरत में रहकर मजदूरी करता है। इस समय वह सूरत में है। उसको घटना की जानकारी दी गई है। एक बहन है प्राची है। जिसकी शादी हो गई है। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रोकर बुरा हाल है। तथा गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। मृतक अविवाहित था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर