
शोणितपुर (असम), 31 मार्च (हि.स.)। शोणितपुर जिले के तेजपुर में सोमवार को संदिग्ध अवस्था में डंपर चालक का शव बरामद किए जान के बाद ईद के दिन मृतक रहमान अली के घर में मातम छा गया।
मृतक रहमान अली के परिजनों ने बताया कि बीती रात को एक फोन कॉल आने के बाद रहमत रंगापानी स्थित अपने घर से निकला था। जिसका शव संदिग्ध अवस्था में सोमवार की सुबह बरामद किया गया।
परिजनों ने रहमान अली की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी