सोनीपत, 1 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
के खेल स्टेडियम अपनी बेटी को लेकर गए खिलाड़ी के पिता को नशेड़ी युवकों ने पीट पीट कर
अधमरा कर दिया और उसके बाद जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने थाना मुरथल
में दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मुरथल
थाना क्षेत्र के गांव भिगान निवासी कुलदीप ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार की सांय
अपनी बेटी को गांव के खेल स्टेडियम में रेस की प्रैक्टिस कराने गया था। वहां भोगीपुर
(राजलू गढ़ी) निवासी अंकुश उर्फ काला और दीपक व अन्य युवक नशा करते हुए बैठे थे।
यह देख
कुलदीप अपनी बेटी को लेकर वहां से जाने लगा तो अंकुश ने उनका रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज
शुरू कर दी। विरोध करने पर अंकुश के 3-4 साथियों ने कुलदीप को पकड़कर पीटना शुरू कर
दिया। अंकुश ने हथियार दिखाकर उसको जान से मारने की धमकी दी और अधमरा कर वहां से भाग
गए। परिजनों ने कुलदीप को अस्पताल में दाखिल कराया। मेडिकल रिपोर्ट में चिकित्सक ने
उसे 8 चोट बताई हैं। मुरथल थाना में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया
है। पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना