नगांव के कठियातली में ड्रग्स के खिलाफ अभियान

नगांव (असम), 31 दिसंबर (हि.स.)। नगांव के कठियातली के रंगलू गांव में कठियातली पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक व्यक्ति को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जुरिया निवासी फैजुल इस्लाम के रूप में की गई है।

गिरफ्तार किए गए फैजुल के पास से संदिग्ध हेरोइन से भरे पांच कंटेनर, एक मोबाइल फोन और नगद 10,220 रुपये बरामद किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर