
सोलन, 13 मई (हि.स.)। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के सहयोग से नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जाएगा। वह मंगलवार को यहां मादक पदार्थों के उन्मूलन और नशा मुक्त भारत अभियान-2 के तहत जिला स्तरीय कार्य योजना की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जो व्यक्ति, परिवार और समाज पर गहरा दुष्प्रभाव डालती है। यह न केवल स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है, बल्कि सामाजिक सम्मान को भी नुकसान पहुंचाता है।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि सोलन जिला में 20 जून से 31 अगस्त तक ‘भांग उखाड़ो अभियान’ चलाया जाएगा। उन्होंने वन विभाग, पंचायती राज संस्थानों, स्वास्थ्य विभाग और स्वयंसेवी संस्थाओं से आग्रह किया कि वे भांग की अधिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करें ताकि इन्हें समय रहते नष्ट किया जा सके।
शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में नियमित रूप से नशा निवारण पर व्याख्यान आयोजित किए जाएं और इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लिया जाए। साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य के लिए जारी टोल फ्री नंबर 14416 के बारे में भी विद्यार्थियों और आमजन को जागरूक करने को कहा गया।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि यदि जिला में कहीं अफीम की खेती पाई जाती है, तो उसे तुरंत नष्ट किया जाए। साथ ही औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी दवा डॉक्टर की लिखित अनुमति के बिना न बेची जाए।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में नशे की समस्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए नशा मुक्त भारत अभियान-2 के तहत देशभर के 272 जिलों को चिन्हित किया गया है, जिसमें सोलन भी शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा