मानकाचर में नशे के खिलाफ कार्रवाई, ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार

मानकाचर (असम), 15 दिसंबर (हि.स.)। मानकाचर में पुलिस का ड्रग्स विरोधी अभियान लगातार जारी है। दक्षिण सालमार मानकाचर जिले के खारुआबांधा पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले मानुल्लापारा गांव में बीती रात पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाकर नशे की सामग्री के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया।

पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप दास के नेतृत्व में खारुआबांधा और कालापानी पुलिस चौकी की टीम ने दक्षिण मानुल्लापारा गांव में इस्माइल हुसैन (26), पुत्र अब्दुल कादिर अली के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान 575 नशीली टेबलेट, 5 याबा टेबलेट, 2460 रुपए नगद और एक बाइक जब्त की गई।

इस्माइल हुसैन को नशीली सामग्रियों की आपूर्ति के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्तमान में खारुआबांधा पुलिस चौकी में उससे पूछताछ जारी है। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर