फरीदाबाद पुलिस ने नशीली दवाओं समेत तस्कर दबोचा

फरीदाबाद, 2 मार्च (हि.स.)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की यूनिट ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रविन्द्र कुमार के रूप में हुई है। वह पलवल जिले के गांव डूंडसा का रहने वाला है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी चंदावली चौक पर नशीली दवाईयां बेचने आने वाला है। एनसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ा। उसके पास से 1200 अल्प्राजोलम गोलियां और 3 शीशी कोडीन सीरप बरामद हुई। थाना सदर बल्लभगढ़ में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरीदाबाद यूनिट प्रभारी मनोज सांगवान के अनुसार, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह नशीली दवाइयां कहां से खरीदता था और कहां सप्लाई करता था। मुख्य सप्लायर की तलाश के लिए एक अलग टीम बनाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर