कलरोस में ड्रग तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद
- Admin Admin
- Apr 20, 2025
जम्मू, 20 अप्रैल (हि.स.)। कुपवारा पुलिस ने जिले में नशे के व्यापार को खत्म करने के लिए अपनी मुहिम को सफलतापूर्वक जारी रखते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया।
आज सुबह पुलिस ने थाना गुगरान रोड पर एक नियमित नाका स्थापित किया था जो कलरोस पुलिस पोस्ट के अंतर्गत आता है। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को नाका प्वाइंट की ओर आते हुए देखा गया और पुलिस की मौजूदगी देख उसने भागने की कोशिश की।
सतर्क नाका पार्टी ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए संदिग्ध का पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान सदीक अहमद बनिया पुत्र शेर ज़मान बनिया निवासी नारिकूट कलरोस के रूप में हुई।
व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उसके पास से एक चरस जैसे पदार्थ की बड़ी मात्रा बरामद हुई जिसे नियमानुसार मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
इस मामले में पुलिस स्टेशन कुपवारा में मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच शुरू की गई है ताकि इलाके में ड्रग नेटवर्क को उजागर किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



