पॉश क्षेत्र नारणपुरा में छापा मारकर 25 लाख का ड्रग्स किया बरामद, छह गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 20, 2024
अहमदाबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। गुजरात के समुद्री तट से कुछ दिन पूर्व पकड़ी गई ड्रग्स की बड़ी खेप के बाद अब अहमदाबाद के पॉश क्षेत्र की एक सोसायटी से ड्रग्स बरामद हुआ है। मंगलवार देर रात स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने नारणपुरा के एक फ्लैट में छापामार कर ड्रग्स बरामद किया, जिसकी कीमत 25.68 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में राजस्थान, मध्यप्रदेश के लाेगाें की संलिप्तता के इनपुट पुलिस को मिले हैं। इस मामले
में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसओजी के सीसीपी जयराजसिंह वाला ने बताया कि एसओजी को गुप्त सूचना मिली थी कि फतेहवाडी क्षेत्र का मुस्तकीम शेख एमडी ड्रग्स का धंधा करता है और इस शेख ने मध्यप्रदेश के मोहम्मद खान नामक व्यक्ति से ड्रग्स का जखीरा मंगवाया है। यह दोनों अहमदाबाद के नारणपुरा के एलिफेंटा सोसाइटी में ड्रग्स पहुंचाने वाले हैं। इस सूचना पर एसओजी की टीम ने मंगलवार देर रात एलिफेंटा सोसाइटी में जिग्नेश पंडया के घर पर छापामारा। पुलिस ने यहां से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बराम किया है। बरामद ड्रग्स की कीमत 25.68 लाख रुपये आंकी गई है। एसओजी ने इस मामले में मोहम्मद खान, मुस्तकीम उर्फ भूरो, ध्रुव पटेल, मोहंमद एजाज शेख, अबरार खान पठाण और जिग्नेश पंडया को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपितों के पास से एक स्कॉर्पियो कार भी जब्त की गई। गया। बरामद सफेद पाउडर को एफएसएल की जांच में एमडी होने की जानकारी मिली। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि राजस्थान के ड्रग्स माफिया समीर से उन्होंने ड्रग्स की खेप मंगवाई थी। एसओजी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय