ठाणे में 2करोड़ 60लाख के ड्रग बरामद, 7गिरफ्तार 

मुंबई,14 फरवरी ( हि. स.) । ठाणे पुलिस की नशा विरोधी दस्ते द्वारा तीन अलग अलग मामलों में कार्यवाही कर दो करोड़ साठ लाख का नशीला पदार्थ मैफेड्रान ड्रग पाउडर और गांजा बरामद कर 7आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

ठाणे में अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अमरसिंह जाधव ने आज पत्रकारों को बताया कि ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डोंबरे ने इस क्षेत्र में बढ़ रहे ड्रग तस्करी के मामलों के चलते तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया था।

इसके बाद ठाणे पुलिस के नशा विरोधी दस्ते के पुलिस कांस्टेबल अमोल देसाई को सूचना देने पर 12फरवरी 2025को ठाणे के शील डायघर ठाकुर पाड़ा में छापा मारकर दो करोड़ 25 लाख 45हजार 100रुपए का 1109ग्राम मैफेड्रॉन ड्रग पाउडर बरामद किया है।

पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के प्रतापगढ़ निवासी 19वर्षीय इलियास कुशहाल खान , 21वर्षीय अमान कमाल खान तथा 25वर्षीय सैफ अली आसाब उल हक को गिरफ्तार कर शील डायघर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।

इस अभियान में 11फरवरी 2025को अंबरनाथ के भोई नगर में 22लाख 85हजार हजार 100 रुपए का 855ग्राम गांजा बरामद कर परभणी निवासी मंगल उत्तम पवार तथा अमर सुभाष पवार को गिरफ्तार किया है।

इसी तरह नशा विरोधी अभियान के तीसरे मामले में 10फरवरी 2025 की कार्यवाही में 11लाख 72हजार 500रूपए का 58.1ग्राम मैफेड्रॉन नशीला पाउडर बरामद कर आरिफ मोहम्मद शरीफ खान तथा सेफ़ीकुर सिराज खान को गिरफ्तार कर उल्हासनगर में मामला दर्ज कराया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर