दुकान के अंदर दुकानदार का फंदे से लटका हुआ मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
भागलपुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)।जिले के कजरैली थाना क्षेत्र के गौराचौकी पेट्रोल पंप के सामने सोमवार को एक चाय दुकानदार का दुकान के अंदर ही फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया है। घटना की सूचना पर कजरैली थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष ने मृतक के स्वजन एवं एफएसएल टीम के पहुंचने के बाद ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया और शव को नीचे उतारा। एफएसएल टीम ने आत्महत्या में प्रयोग किया गया रस्सी को जब्त किया। पुलिस ने मौके से मृतक का मोबाइल भी जब्त किया है। मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खीराबांध गांव निवासी मु. अफसर (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके बाद कागजी प्रक्रिया को पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटनास्थल पर अपने अन्य स्वजनों के साथ पहुंची मु. अफसर की बेटी शमा ने बताया कि अम्मी दिल्ली गई है। उनका वहां का राशन कार्ड बना है। उन्होंने हमलोगों से कहा वहां वोट भी डाल देंगे और राशन भी लेते आएंगे। अब्बू दो दिन पहले घर आए थे। बीती रात उनसे बात हुई थी। उन्होंने कहा था सुबह दूध लेकर घर आएंगे लेकिन सुबह सात बजे जब उनको फोन किए तो रिसीव नहीं किए। साढ़े नौ दस बजे के करीब घटना की सूचना मिली तब हम लोग यहां पहुंचे। पहुंचने पर देखें कि अब्बू फंदे से लटके हुए थे। दुकान में अंदर और बाहर दोनों तरफ से ताला लगा हुआ था। अंदर में चाभी रखा हुआ था। इस संबंध में कजरैली थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। मोबाइल को जब्त किया गया है। उसकी भी जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर