नवंबर माह के अंत तक पूरा करें मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सभी कार्य : मुख्यमंत्री योगी

निरीक्षण के दौरान शूटिंग रेंज में निशाना भी लगाया मुख्यमंत्री ने*निरीक्षण के दौरान शूटिंग रेंज में निशाना भी लगाया मुख्यमंत्री ने*

गोरखपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भाटी विहार कॉलोनी में निर्माणाधीन मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। उन्होंने इसका निर्माण कार्य अगले माह (नवंबर) के अंत तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए।

मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा 2 एकड़ भूमि पर 5.23 करोड़ रुपये की लागत से विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से कराया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य 24 जुलाई 2023 में शुरू हुआ था। शनिवार को निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी को जीडीए के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि वर्तमान में 90 फीसद से अधिक कार्य कराया जा चुका। यहां इंडोर गेम्स के लिए जिम, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, बैडमिंटन कोर्ट, शूटिंग रेंज, बहुउद्देश्यीय हाल का काम पूरा कर लिया गया है। आउटडोर गेम्स के लिए रनिंग ट्रैक, लॉन टेनिस कोर्ट का काम भी पूरा हो गया है। वॉलीबॉल और कुश्ती कोर्ट तैयार किया जा रहा है तथा टॉयलेट ब्लॉक में फिनिशिंग का काम चल रहा है। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर के जरूरी काम भी पूरे हो गए हैं।

मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले इसके ले आउट का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने लॉन टेनिस कोर्ट का जायजा लिया। शूटिंग रेंज का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने निशाना भी लगाया। उन्होंने अब तक हुए निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी काम बाकी रह गए हैं, उन्हें भी अगले माह के अंत तक पूरा कर लिया जाए ताकि खेल प्रतिभाओं को प्रैक्टिस के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर