तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों को मिले एम-4 के बुलेट और एक हैंडसेट डिवाइस, पैरों के भी दिखे निशान

During the search operation, security forces found M-4 bullets and a handset device; footprints were also seen


कठुआ 01 अप्रैल । कठुआ की पहाड़ी तहसील बिलावर के पंजतीर्थी क्षेत्र में सुबह से जारी तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एम-4 के कुछ बुलेट और एक हैंडसेट डिवाइस मिली है। इसी के साथ-साथ उसी जगह पर पैरों के निशान भी पाए गए हैं। जिसके चलते अब तलाशी अभियान को तेज कर दिया है।

मंगलवार सुबह से ही कठुआ के पहाड़ी तहसील बिलावर के पंजतीर्थी क्षेत्र के आसपास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। इसी बीच सुरक्षाबलों द्वारा युद्ध स्तर पर तलाशी अभियान भी चलाया गया। इस तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को पंजतीर्थी के जंगलों में एम-4 के कुछ बुलेट और एक हैंडसेट डिवाइस मिली है। और उसी के आसपास के क्षेत्र में कुछ पैरों के निशान भी पाए गए हैं। जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि आतंकी इसी क्षेत्र के आसपास छुपे हुए हैं। जिसके चलते सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान को और तेज कर दिया है। वहीं शाम ढलते ही मुठभेड़ बंद हो गई है लेकिन सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान अभी भी जारी रखा गया है।

---------------

   

सम्बंधित खबर