
-विधायक निखिल मदान की मांग पर मंत्री
विपुल गोयल की घोषणा
सोनीपत, 28 मार्च (हि.स.)। विधानसभा
में बजट सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने सोनीपत में भव्य दशहरा ग्राउंड बनाने
की मांग उठाई। इस पर हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने घोषणा की
कि नगर निगम सोनीपत के रेवली गांव में 10 एकड़ भूमि पर दशहरा ग्राउंड बनाया जाएगा।
विधायक
निखिल मदान ने सदन में बताया कि सोनीपत की आबादी पांच लाख के करीब हो चुकी है, लेकिन
अभी तक नगर निगम क्षेत्र में कोई बड़ा दशहरा ग्राउंड नहीं है। दशहरे के अवसर पर शहर
में रावण दहन के लिए उपयुक्त स्थान की कमी के कारण कॉलोनियों और गलियों में आयोजन किए
जाते हैं, जिससे आगजनी और अन्य दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि
उनके मेयर कार्यकाल के दौरान सेक्टर 15 के पास रेवली गांव में 10 एकड़ भूमि चिन्हित
की गई थी।
विधायक
मदान की मांग का समर्थन करते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि पानीपत में
भी दशहरा उत्सव के लिए ऐसा ही ग्राउंड बनाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पानीपत
में भी हर साल हनुमान जी के स्वरूप धारण किए जाते हैं और भव्य शोभायात्रा निकाली जाती
है। शहरी
स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने विधायक मदान की मांग को उचित मानते हुए घोषणा की
कि चिन्हित भूमि का सर्वेक्षण कराया जाएगा और आवश्यक प्रशासनिक औपचारिकताओं को पूरा
कर जल्द ही दशहरा ग्राउंड का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि हरियाणा
सरकार जनभावनाओं का सम्मान करती है और सोनीपत वासियों को यह सुविधा जल्द ही मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना