बिजली सब्सिडी:ई-केवाईसी अनिवार्य, समय पर न करवाने पर उपभोक्ता होंगे लाभ से वंचित
- Admin Admin
- Aug 01, 2025
मंडी, 01 अगस्त (हि.स.)। सहायक अभियंता, विद्युत उप-मंडल-1 मंडी ई. नरेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ने घरेलू तथा होटलों के सभी उपभोक्ताओं को विद्युत मीटर ई-केवाईसी करवाने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने अब तक अपने विद्युत मीटर की ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए ताकि बिजली बिल में दी जाने वाली सरकारी सब्सिडी अन्य सुविधाएं निर्बाध रूप से मिलती रहें। ई-केवाईसी के लिए उपभोक्ता अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में जाकर आधार कार्ड और बिजली बिल की प्रति के साथ पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि यह प्रक्रिया निर्धारित समयावधि में पूरी नहीं की जाती, तो ऐसे उपभोक्ता सरकारी सब्सिडी और अन्य सुविधाएं से वंचित रह सकते हैं। सहायक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे समय रहते ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना सुनिश्चित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



