विकास सप्ताह का जश्न : बोटाद जिले में 44 करोड़ रुपये से अधिक राशि के 748 कार्यों का ई-लोकार्पण और ई-शिलान्यास

-भावनगर में केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन बांभनिया और राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री भानुबेन बाबरिया की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित

भावनगर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य में मनाए जा रहे विकास सप्ताह के अंतर्गत रविवार को भावनगर में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमुबेन बांभनिया और राज्य की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री भानुबेन बाबरिया की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम के तहत बोटाद जिले में 44 करोड़ रुपए से अधिक राशि के 748 कार्यों का ई-लोकार्पण और ई-शिलान्यास किया गया।

केंद्रीय मंत्री निमुबेन बांभनिया ने कहा कि आज बोटाद और भावनगर जिले को अनेक विकास कार्यों की भेंट मिली है। तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब गुजरात के शासन की बागडोर संभाली, उसके बाद ही राज्य का अभूतपूर्व विकास हुआ है। आज गुजरात देश में एक रोल मॉडल के रूप में स्थापित हो गया है। बांभनिया ने कहा कि देशवासियों को सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ मिल रहा है और उनका जीवन बेहतर बन रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र के साथ हाशिए पर खड़े लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है। उन्होंने विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास अवसर पर बोटाद जिले के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मंत्री भानुबेन बाबरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 वर्ष पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, आज हम सभी सुशासन के 23 वर्षों का जश्न मना रहे हैं। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व नेता के रूप में स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारा गुजरात एक के बाद एक अनेक विकट परिस्थितियों से उबरकर निकला है। प्रधानमंत्री ने गुजरात सहित पूरे देश में कन्या केळवणी (शिक्षा) को प्राथमिकता देकर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान चलाकर बेटियों को बचाने और उन्हें पढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया है। पहले बेटियों की शिक्षा बीच में ही रोक दी जाती थी, लेकिन अब सभी बेटियां सुशिक्षित हों, इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नागरिकों के स्वास्थ्य की भी चिंता की है। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने और उनके पोषण के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। ऐसे में, यह आवश्यक है कि हम सभी राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें। विकास सप्ताह के अवसर पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत बोटाद जिले के कुल 25.71 करोड़ रुपये के 461 विकास कार्यों का ई-शिलान्यास और 18.40 करोड़ रुपये के 287 विकास कार्यों का ई-लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित महानुभावों ने बरवाळा जूना नावड़ा और लाखेणी में संचालित होने वाली तीन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष जेठीबेन परमार ने की। इस अवसर पर धंधुका के विधायक काळुभाई डाभी समेत बोटाद जिला कलेक्टर डॉ. जिन्सी रॉय, जिला विकास अधिकारी अक्षय बुडानिया, उप वन संरक्षक आयुष वर्मा सहित कई अधिकारी और साहित्यकार चंदुभाई सावलिया सहित नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर