जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नर्वल में बनेगी ई—लाइब्रेरी
- Admin Admin
- Nov 24, 2024
कानपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में ई— लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। डायट भवन की सीमा को एक्लिेंस सेंटर में ही शामिल किया गया है। इस प्रस्ताव में डिजिटल लाइब्रेरी को भी प्रमुखता से शामिल किया गया है। यह जानकारी रविवार को एडी बेसिक राजेश वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि लगभग 15 करोड़ रुपये के बजट से तैयार होने वाले नर्वल स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से लैस होगा। जिसमें अत्याधुनिक छात्रावास बनाया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए आने वाले शिक्षकों एवं छात्र वहां प्रवेश कर सकेंगे। शोध एवं प्रशिक्षण के लिए एक ई—लाइब्रेरी, लैब, कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र को शामिल किया गया है।
एक्सिलेंस केन्द्र के तैयार होने के बाद यहां प्रशिक्षण के लिए आने वाले विशेष और प्रशिक्षण लेने वालों को किसी सुविधा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यहां निशुल्क वाईफाई और ई-ब्लैक बोर्ड सुविधा मुहैया कराई जाएगी। एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलने से बेहतर से बेहतर शिक्षण शोध कार्य होगा।
उन्होंने बताया कि इसे आधुनिक प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां पर बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वालों बच्चों को आडियो एवं वीडियो बनाने की भी सुविधा रहेगी। यहां बनने वाले वीडियो शिक्षण कार्य से संबंधित होंगे। इसके लिए एक आडियो विडियो रूम भी तैयार करने का प्रस्ताव बनाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल