चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों से संवाद जारी, एनपीपी नेताओं से की मुलाकात

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कॉनराड संगमा और उनके साथ प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। चुनाव आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कॉनराड संगमा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। यह बैठक आयोग की राजनीतिक दलों के साथ निरंतर संवाद और भागीदारी को बढ़ावा देने की पहल का हिस्सा थी। आयोग का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, समावेशी और सहभागी बनाना है।

साप्ताहिक बैठकों की श्रृंखला के तहत मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने एनपीपी प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की। आयोग ने कहा कि यह संवाद राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को अपनी चिंताओं और सुझावों को सीधे आयोग के साथ साझा करने का अवसर प्रदान करेगा। यह रचनात्मक विमर्श लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अधिक मजबूत करेगा।

इससे पहले आयोग ने 6 मई को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती, 8 मई को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और 10 मई को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव एम.ए. बेबी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर