एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ, शून्य दुर्घटना लक्ष्य का संकल्प

एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ, शून्य दुर्घटना लक्ष्य का संकल्प

कोरबा, 01 दिसंबर (हि. स.)। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में साेमवार को वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2025 की शुरुआत ध्वजारोहण और सुरक्षा शपथ के साथ हुई। क्षेत्रीय मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाते हुए पखवाड़े का शुभारंभ किया।

इसके पश्चात एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहान का संदेश पढ़ा गया, जिसमें खनन कार्य में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, जागरूकता बढ़ाने तथा सुरक्षित उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि आगामी समय में कोरबा क्षेत्र को शून्य दुर्घटना लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाया जाएगा और कोयला उत्पादन एवं उसकी गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु सतत प्रयास किए जाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी राहुल रंजन सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया और आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा अब 14 दिनों तक खदान क्षेत्रों में विभिन्न सुरक्षा प्रशिक्षण, निरीक्षण और जागरूकता गतिविधियों के साथ जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर