ईडी जम्मू ने ड्रग डायवर्जन मामले में कई स्थानों पर छापे मारे

जम्मू, 17 फरवरी (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जम्मू ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत तलाशी अभियान चलाया।

छापे रईस अहमद भट और अन्य लोगों पर कोडीन-आधारित कफ सिरप (सीबीसीएस) की अनधिकृत बिक्री और डायवर्जन में संलिप्तता की जांच का हिस्सा थे।

तलाशी के दौरान ईडी ने विभिन्न दस्तावेजी और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए। अधिकारियों ने 40.62 लाख रुपये की अस्पष्टीकृत नकदी और 1.61 करोड़ रुपये के आभूषण भी जब्त किए। आगे की जांच चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर