इटानगर, 4 फरवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश में अवैध शराब तस्करी और वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर छापेमारी की। नाहरलगुन, लेखी गांव और बंदरदेवा समेत कई स्थानों पर एक साथ यह कार्रवाई की गई।
ईडी की टीम ने नाहरलगुन के लेज़ी कॉम्प्लेक्स स्थित नीरज शर्मा के शराब गोदाम, लेखी गांव में डायनेस्टी डिस्ट्रीब्यूटर के राजेन लोहिया के शराब गोदाम, संजय देवान के शराब गोदाम और पूर्व मुख्यमंत्री नबाम टुकी की बीयर फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान किसी भी कारोबारी की उपस्थिति नहीं मिली।
सुबह 10 बजे से सीआरपीएफ की बड़ी टुकड़ी के साथ ईडी की टीमों ने इन प्रतिष्ठानों को घेरकर जांच की। छापेमारी के दौरान ईडी ने शराब उत्पादन, परिवहन, बिक्री और वित्तीय लेन-देन से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, अरुणाचल में तैयार की गई शराब को गुप्त रूप से पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में तस्करी कर बेचा जा रहा था। हालांकि, इस संबंध में ईडी की ओर से आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन को इस छापेमारी की जानकारी नहीं थी। इसी दौरान डिब्रूगढ़ में भी राजेन लोहिया के आवास और अन्य स्थानों पर ईडी की कार्रवाई जारी रही।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश