'आर संस इंफ्रालैंड डेवलपर्स' के खिलाफ मनी लांड्रिंग जांच ने पकड़ी रफ्तार
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
लखनऊ, 03 फरवरी(हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने आर संस इंफ्रालैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ चल रही मनी लांड्रिंग के जांच ने रफ्तार पकड़ लिया है। ईडी ने शुरूआत में ही आरोपितों के कार्यालयों और फाइलों को खंगाल कर सबूत जुटाये। जिसे आधार पर बनाकर अब ईडी ने एक्शन भी आरम्भ किया है।
बीते सात वर्षो से लखनऊ के गोमती नगर स्थित आर संस इंफ्रालैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का नाम धोखाधड़ी की टॉप लिस्ट में रहा है। इससे जुड़े प्रबंध निदेशक आशीष श्रीवास्तव और उसके सहयोगियों के धोखाधड़ी के मुकदमें में गिरफ्तार होने और जेल जाने का सिलसिला भी जारी है।
कम्पनी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने वाले शिरोमणि पाठक जैसे शिकायतकर्ताओं के जनमानस को लेकर शासन स्तर तक मोर्चा खोला गया है। तभी मुख्य आरोपी आशीष श्रीवास्तव एवं अंकुर श्रीवास्तव के विरूद्ध मामला ईडी को जांच के लिए दिया गया। ईडी ने लोगों की जमीन खरीदने के नाम पर लाखों, करोंड़ों रूपये ऐंठने वाले कम्पनी के प्रमुख चेहरों की जांच आरम्भ की तो करोड़ों रूपयों के विभिन्न खातों में आदान प्रदान के सबूत मिले।
मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत जांच के दौरान ईडी के अधिकारियों ने तमाम कागजात जब्त किये हैं। कई मुकदमों में नामजद कम्पनी से जुड़े करीब तीस लोगों के इर्द-गिर्द ईडी की जांच चल रही है। इसमें कार्यालयों से मिले जमीनों के कागजतों और फोन कॉल्स को भी खंगाला जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र