ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से गुरुग्राम जमीन सौदा मामले में लगातार तीसरे दिन की पूछताछ

ईडी दफ्तर से घर के लिए रवाना हुए रॉबर्ट वाड्रा

- रॉबर्ट वाड्रा 6.30 घंटे तक पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय से घर के लिए हुए रवाना

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से हरियाणा के ग्रुरुग्राम में स्थित जमीन से जुड़े सौदा मामले में लगातार तीसरे दिन लगभग 6.30 घंटे तक पूछताछ की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने रॉबर्ट वाड्रा से इससे पहले मंगलवार और बुधवार को 6-6 घंटे की पूछताछ की थी। ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को कल पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है। कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा पूछताछ के बाद ईडी के दफ्तर से रवाना हो गए।

ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जितने दिन भी बुलाएं, हम उपस्थित होंगे। वाड्रा ने कहा कि सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं। इनके जवाब पहले ही दिए जा चुके हैं और इसमें कुछ भी नया नहीं है।

ग्रुरुग्राम में स्थित जमीन सौदा से जुड़ा ये मामला साल 2008 का है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे। इसी दौरान रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में 3.5 एकड़ जमीन ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी। इस जमीन का म्यूटेशन कुछ घंटों में ही पूरा करवा लिया गया। इसके तुरंत बाद हरियाणा की सरकार ने वाड्रा की कंपनी को इस जमीन पर कमर्शियल कॉलोनी बनाने का लाइसेंस दे दिया।

वाड्रा की कंपनी ने कुछ महीनों बाद जून, 2008 में वह जमीन डीएलएफ यूनिवर्सल को करीब 58 करोड़ रुपये में बेच दी और कुछ ही महीनों में करीब 50 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया। इसके बाद साल 2018 में एक सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर इसकी जांच चल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर