मप्र के ग्वालियर में ईडी ने पूर्व रजिस्ट्रार अरोरा के घर मारा छापा, पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़े हैं तार

भोपाल/ग्‍वालियर, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मुरार के सीपी कॉलोनी स्थित पूर्व रजिस्ट्रार के.के. अरोरा के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को छापा मारा है। ईडी की टीम सुबह करीब 5 बजे अरोरा के घर पहुंची। हालांकि अरोरा पिछले 15 दिन से घर पर नहीं हैं, वे अपने बेटे के पास बेंगलुरु में हैं। अरोरा आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के करीबी बताए जा रहे हैं। फिलहाल, ईडी के अधिकारी घर पर मिले दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

पूर्व रजिस्ट्रार अरोरा आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के मौसा और पूर्व डीएसपी मुनीश राजोरिया के दामाद विनय हासवानी के बिजनेस पार्टनर हैं। पिछले दिनों ईडी की कार्रवाई में भोपाल के मेंडोरी स्थित विनय हासवानी के फार्म हाउस से ही 54 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश से लदी कार मिली थी। विनय हासवानी ही 19 दिसंबर 2024 को इनोवा कार को चार से पांच गाड़ियों के काफिले में दो बार मेंडोरी ले गया था। इसके बाद उसके लोग इस कार को लगातार वॉच कर रहे थे। जिस जगह पर गाड़ी जब्त की गई, वहां सिर्फ 3 फॉर्म हाउस हैं। उससे आगे जाने का कोई रास्ता भी नहीं है।

इससे पहले ईडी की भोपाल की टीम ने जबलपुर में सौरभ शर्मा के जीजा रोहित तिवारी के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की थी। साथ ही सौरभ के सहयोगी शरद जायसवाल और ग्वालियर में चेतन सिंह गौर के घर-दफ्तर पर भी छापेमारी की। जिसमें 23 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति जब्त कर चुकी है। बताया जा रहा है कि ईडी इस मामले की जांच आयकर विभाग की जांच से अलग हटकर कर रही है। गौरतलब है कि आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के यहां 9 दिन में तीन जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की । जिसमें ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग शामिल हैं। कार्रवाई में 93 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली। इनमें कार में मिला 54 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी शामिल हैं।

जारी...

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

   

सम्बंधित खबर