डिब्रूगढ़ में चाय और शराब व्यवसायी राजेन लोहिया के घर पर ईडी की छापेमारी

डिब्रूगढ़ (असम), 04 फरवरी (हि.स.)। डिब्रूगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसायी और मनोहारी चाय बागान के मालिक राजेन लोहिया के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार सुबह छापेमारी की। यह छापेमारी सुबह लगभग 6 बजे शुरू हुई और उनके अन्य व्यावसायिक परिसरों समेत कुल छह स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की गई।

लोहिया न केवल चाय व्यवसाय से जुड़े हैं, बल्कि उनका संबंध शराब व्यवसाय से भी बताया जाता है। उनके पास अरुणाचल प्रदेश में वेयरहाउस और चाय उत्पादन इकाइयां भी हैं। 2022 में उनके स्वामित्व वाले मनोहारी चाय बागान ने उस समय सुर्खियां बटोरी थीं, जब वहां उत्पादित चाय की नीलामी प्रति किलोग्राम डेढ़ लाख रुपये में हुई थी।

सूत्रों के अनुसार, आयकर चोरी और अन्य आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में यह छापेमारी की गई है। शाम तक यह कार्रवाई जारी थी, लेकिन ईडी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर