इंदौरः नगर निगम फर्जी बिल घोटाला मामले में मास्टर माइंड व ऑडिटर के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

इंदौरः नगर निगम फर्जी बिल घोटाला मामले में मास्टर माइंड और ऑडिटर के ठिकानों पर ईडी का छापा

इंदौर, 5 अगस्त (हि.स.)। इंदौर नगर निगम के 125 करोड़ रुपये के फर्जी बिल घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार सुबह घोटाले के मास्टर माइंड अभय राठौर और संयुक्त संचालक (ऑडिट) अनिल कुमार गर्ग के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। ऑडिट, अकाउंट्स विभाग के कर्मियों के अलावा निगम ठेकेदारों के 12 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई की जानकारी मिली है।

ईडी की टीम ने सोमवार सुबह सबसे पहले ऑडिटर अनिल कुमार गर्ग के निवास पर दबिश दी। ईडी की अलग-अलग टीमों ने मास्टर माइंड अभय राठौर और उसके बहनोई के घर भी छापेमारी की। अन्य आरोपितों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी ईडी की टीम पहुंची है। ईडी के अधिकारी सुबह से आरोपितों के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं और बताया जा रहा है कि अब तक उन्हें हार्ड डिस्क, फाइलें और कई अहम दस्तावेज मिले हैं।

फिलहाल ईडी की कार्रवाई रेणु वडेरा निवासी 6 आशीष नगर, मोहम्मद जाकिर निवासी 147 मदीना नगर, राहुल वडेरा निवासी 2 आशीष नगर, राजकुमार पिता पन्नालाल साल्वी निवासी 78 अम्बिकापुरी हरीश श्रीवास्तव निवासी 55 सुखदेवनगर, प्रो. एहतेशाम पुत्र बिलकीस खान निवासी 128 माणिक बाग, जाहिद खान निवासी 101 सकीना अपार्टमेंट अशोका कॉलोनी, मोहम्मद साजिद निवासी मदीना नगर, मोहम्मद सिध्दिकी निवासी मदीना नगर), उदयसिंह पुत्र रामनरेश सिंह भदौरिया निवासी 31-सी सुखलिया, मुरलीधर पुत्र चंद्रशेखर निवासी 697 शिव सिटी राऊ, मौसम व्यास के ठिकानों पर जारी है।

उल्लेखनीय है कि निगम के फर्जी बिल घोटाला मामले में पुलिस ने करीब 20 आरोपितों के खिलाफ अलग-अलग के दर्ज किए थे। इनमें ठेकेदारों के अलावा, निगम अधिकारी, कर्मचारी आदि शामिल हैं। घोटाले का मास्टर माइंड अभय राठौर फिलहाल जेल में है। पुलिस अब तक राठौर सहित नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें ठेकेदार मो. साजिद, रेणु वडेरा, सब इंजीनियर उदय सिसौदिया, कम्प्यूटर ऑपरेटर चेतन भदौरिया और कर्मचारी मुरलीधर जेल जा चुके हैं। आरोपित ठेकेदार मो. सिद्दिकी (ग्रीन कंस्ट्रक्शन इंजीनियर), इमरान खान (क्रिस्टल इंटरप्राइजेस) और मौसम व्यास (ईश्वर इंटरप्राइजेस) फरार हैं। इन पर इनाम घोषित है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / संजीव पाश

   

सम्बंधित खबर