कोरबा नगरीय क्षेत्र के ईडीवी मतदाताओं ने विद्युत गृह स्कूल में किया मतदान
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/88a6f879650f46489c1ac7350d4531af_91024060.jpg)
कोरबा, 6 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र के निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के चिन्हांकित मतदाताओं का विभिन्न नगरीय निकायों में प्रशिक्षण स्थल पर निर्मित सुविधा केंद्र में मतदान कराया गया है।
नगर निगम कोरबा के निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के चिन्हांकित मतदाताओं ने शासकीय विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में अपना मतदान किया। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र कटघोरा, छुरीकला, बांकीमोंगरा, दीपका के ईडीवी मतदाताओं ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक कटघोरा एवं पाली नगर पंचायत के ईडीवी मतदाताओ ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली में निर्मित सुविधा केंद्र में अपना मतदान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी