ईपीएफओ जम्मू ने बाडी ब्राह्मणा में ईएलआई योजना पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

ईपीएफओ जम्मू ने बाडी ब्राह्मणा में ईएलआई योजना पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन


जम्मू, 22 जुलाई । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), क्षेत्रीय कार्यालय जम्मू ने बाडी ब्राह्मणा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन में रोजगार लिंक्ड प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया। यह संगोष्ठी औद्योगिक इकाइयों को योजना के लाभ, विशेषताओं और क्रियान्वयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में बीबीआइए अध्यक्ष ललित महाजन ने क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम सुमीत सिंह का स्वागत करते हुए इस राष्ट्रीय महत्व के आयोजन के लिए आभार प्रकट किया। बीबीआइए लगभग 300 औद्योगिक इकाइयों का प्रतिनिधित्व करता है, जिनमें अधिकांश विनिर्माण क्षेत्र से संबंधित हैं। यह उल्लेखनीय है कि ईएलआई योजना की अवधि विनिर्माण क्षेत्र के लिए 4 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अन्य क्षेत्रों के लिए यह 2 वर्ष है।

संगोष्ठी के मुख्य आकर्षण में प्रवर्तन अधिकारी देवेंद्र सिंह और लेखा अधिकारी अमन धंधी द्वारा योजना की व्यापक प्रस्तुति शामिल थी। उन्होंने योजना के उद्देश्यों, लाभों, कार्यान्वयन प्रक्रिया और रोजगार सृजन व सामाजिक सुरक्षा में प्रतिष्ठानों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। संगोष्ठी में लगभग 40 से 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया और ईपीएफओ के इस प्रयास की सराहना की। बीबीआइए के प्रमुख प्रतिनिधियों विराज मल्होत्रा (महासचिव), अजय लंगर (उपाध्यक्ष), राजेश जैन (सचिव) और ऋषिकांत गुप्ता (कोषाध्यक्ष) की भी इसमें सक्रिय भागीदारी रही।

यह योजना देश भर में करीब 3.5 करोड़ नए रोजगार सृजित करने और 1.92 करोड़ लोगों को औपचारिक कार्यबल में लाने का लक्ष्य रखती है, विशेषकर विनिर्माण क्षेत्र में। प्रतिभागियों ने सेमिनार को अत्यंत जानकारीपूर्ण बताया।

   

सम्बंधित खबर