ईपीएफओ ने जम्मू और लद्दाख के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया

जम्मू, 30 अक्टूबर (हि.स.)। ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय, जम्मू ने जम्मू और लद्दाख के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के लिए पुरस्कार समारोह आयोजित किया। इसी के साथ 14 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित हिंदी पखवाड़ा-2024 का समापन समारोह भी बुधवार को मनाया गया। कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित सदस्य पंकज रस्तोगी , क्षेत्रीय निर्देशिक , डी.टी.एन.बी.डब्ल्यू.ई.डी थे, जिनका स्वागत रिज़वान उद्दीन, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त- 1 ने किया।

हिंदी पखवाड़ा के समापन में क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिन्होंने आधिकारिक संचार में हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 'विचार प्रतियोगिता', 'निबंध प्रतियोगिता', टिप्पन और आलेखन प्रतियोगिता' जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। विभिन्न आयोजनों में प्रतिभागियों ने जिस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये उनमें शामिल थे – “सोशल मीडिया समाज के लिए वरदान है।

रिज़वान उद्दीन, आरपीएफसी-1, ने सभी आधिकारिक संचार में हिंदी के उपयोग के महत्व और हिंदी के उपयोग की आदत को विकसित करके राजभाषा के रूप में हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देने में हिंदी पखवाड़ा जैसे आयोजनों की भूमिका के बारे में बात की। उन्होंने इस अवसर का लाभ उठाते हुए टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों की प्रासंगिकता को विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। विजेताओं में अमरेंद्र रोहित, संजीव कुमार, बाल कृष्ण, देविंदर सिंह, प्रितपाल सिंह, प्रणव गुप्ता, आशा रानी, शमशेर सिंह, चरण सिंह, चन्द्रशेखर आज़ाद, सुनील शर्मा अवं अन्य शामिल थे जिन्हें 1000 से 10000 रूपये तक तथा प्रमाण-पत्र पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर